भारत की मारक कला ‘कलारीपयट्टू’ इजिप्ट में बमचक मचा आई, सीना तान लो

February 5, 2021 / News
भारत की मारक कला ‘कलारीपयट्टू’ इजिप्ट में बमचक मचा आई, सीना तान लो

भारत की मारक कला 'कलारीपयट्टू' इजिप्ट में बमचक मचा आई, सीना तान लो

दिल्ली के कलारी केंद्रम से गुरुक्कल शिंटो और उनकी टीम के दस लोग गए थे. और वहां अपने औजारों के साथ ऐसी कलाकारी जमाई कि देखने वालों के कलेजे कड़क गए.इस शो का नाम था आसवान इंटरनेशनल फेस्टिवल. ये हथियार वहां दिखाए गए.
इजिप्ट में शो हो गया. अरे लल्लनटॉप शो नहीं, वहां जाने में अभी देर है. फाइटिंग आर्ट का शो था. 15 से 24 फरवरी तक धकापेल चला. 16 देश के फाइट आर्ट दिखाने वाले लोग आए थे. चीन, सूडान, नाइजीरिया, ग्रीस सब थे. लेकिन वहां सबसे ज्यादा झंडे किसने गाड़े? गेस करो. दिमाग लगाओ. अच्छा छोड़ो हम बताए देते हैं. हमारे यहां के सदियों पुराने कलारीपयट्टू ने. इस कला ने वहां सबको दांतों तले उंगली दबवा दी भाईसाब.

Leave a Comment

*Required fields Please validate the required fields

*

*